Thursday, 30 July 2020

तुम्हारी चुप्पी

हाँ!
माँ तुम ही थी 
जो तब भी प्यार से देखती थी मुझे 
जब मैं गुस्सा करती थी,..
विडंबना
अब मैं भी माँ हूं 
और आज
याद आता है मुझे 
बार-बार 
माँ तुम पर किया हुआ गुस्सा
और
तुम्हारी चुप्पी,..!

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment