Saturday, 11 July 2020

ओ प्यारी शाम

ओ प्यारी शाम,

तुम्हें मेरा प्रणाम
रात का आना है
तुम्हारे समापन का परिणाम
और रात के जाने का
सुहानी भोर है अंजाम!
प्रकृति ही सिखाती है जीना
अनुशासन और समय पर करना काम!
ओ प्यारी शाम, तुम्हें मेरा प्रणाम🙏🏻

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment