Tuesday, 21 July 2020

खुश रहो!

कुछ रिश्ते होते हैं ऐसे ही
जिसमें
मैं और तुम नहीं होते
सिर्फ रह जाता है रिश्ता
मैं और तुम के मन में,
ऐसा ही है रिश्ता हमारा
मुझे खोकर तुम खुश हो
इसलिए दिल से ये दुआ
जहाँ भी रहो, 
बस खुश रहो हमेशा,
तुम्हारी मुस्कान पर कुर्बान
उम्र भर आँसू तुम्हारी याद में,..!

डॉप्रीतिसमकितसुराना

1 comment: