Sunday, 5 July 2020

कलम के सिपाही

आज 4 जुलाई 2020 को स्थानीय रचनाकारों और परिवार के बीच सादगी से 1920 पेज के संकलन "आपातकाल में सृजन" (इंडिया बुक रिकॉर्ड में दर्ज) एवं आ. संजय रुसिया(संरक्षक),  आ. अदिति रुसिया(उपाध्यक्ष), आ. रमा टेकाम, आ. मीना विवेक जैन, आ. अलका चौधरी,आ. दिनकर राव दिनकर, आ. किशोर छिपेश्वर, आ. टीना सोनी, आ. कुशल जैन, नन्ही कलम तन्मय एवं वाणी सहित मेरी "आपात काल मे सृजन फुलवारी" पुस्तक (जिसमें 111 पुस्तकें तथा 120 ईबुक्स इंडिया बुक रिकॉर्ड में दर्ज हुई हैं) पिछले 6 मासिक साझा संकलन एवं 6 सरप्राइज़ साझा संकलनों का विमोचन संरक्षक डॉ. भारती सुराना, संस्थापक समकित सुराना, सहसचिव उषा खंडेलवाल, कार्यकारिणी सदस्य शुचि सुराना, अभय सुराना, जैनम सुराना, जयति सुराना, भवि सुराना, राजेश पटले,  मानव चौरड़िया की उपस्थिति में हुआ। सभी रचना कारों को ''कलम के सिपाही'' का सम्मान पत्र दिया गया।
समस्त पुस्तकों का संपादन जिसका संपादन डॉ प्रीति समकित सुराना एवं तकनीकी संपादन संदीप सोनी ने किया है।
उपरोक्त जानकारी कार्यकारिणी सदस्य अभय सुराना  ने दी।

अन्तरा शब्दशक्ति परिवार सभी का हार्दिक अभिनंदन करता है।

संस्थापक
डॉ प्रीति समकित सुराना

0 comments:

Post a Comment