Monday, 22 June 2020

मन कागज की नाव


मन कागज की नाव
बहने का है चाव

इक नदिया संसार 
सुख-दुख है दो पार
रिश्ते नाते साथ
है सपनों का गाँव

रहते सारे साथ
है कोई न अनाथ
खुशियाँ भी ले बाँट
साझा सबके घाव

जीवन जैसे खेल
दिल से दिल का मेल
कोई जीत न हार
कौन लगाये दाँव

चलते अपनी राह
सबकी अपनी चाह
अड़ते जब हो मुश्किल
ज्यों अंगद का पाँव।

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment