Saturday, 20 June 2020

#चाँदकाइशारा


रात गहरी हो
काली हो
या अमावस आने वाली हो
सुबह होती जरूर है,..!
चाँद घटता-बढ़ता
बताता है
जीवन में सुख-दुख की छाँव
घटती-बढ़ती है
पर ग्रहण का अर्थ ये नहीं
कि चाँद खो गया
या अमावस का अर्थ ये नहीं
कि चाँद-सितारों ने आसमान छोड़ दिया!
समझो चाँद का इशारा
समय के उतार-चढ़ाव कितने भी हों
अपने तो अपने होते हैं
साथ दिखें तब भी
न दिखें तब भी,..!

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment