हाँ!
मुझे वर्तमान में ही जीना है
अतीत और भविष्य को
आज से जोड़ने के लिए
संजोई यादें और देखे सपने
दोनों की फिक्र नहीं करनी मुझे
न बीत गया दर्द रुलाएगा
न आने वाली सफलताएँ उम्मीद जगाएंगी।
कुछ सबक
और पूरी शिद्दत से कर्तव्य का निर्वाह
बस इन्ही के साथ
एक कोशिश
एक इरादा
दुनिया में हो रहे बदलाव के कारण
मुझे अब
वर्तमान में ही जीना है।
तलब बस एक दुआ की,...दोगे न!
#डॉप्रीतिसमकितसुराना



0 comments:
Post a Comment