Monday, 22 June 2020

सुखद एहसास



पिता के कंधे के बराबर के हो गए
अब हमारे दोनों बेटे
सिर्फ पिता दिवस मनाने के लिए नहीं
अब पिता को पिता होने का 
गर्व महसूस करवाते हैं
हर काम में हाथ बटाते हैं, 
नई दुनिया के चलन बताते हैं
ऐसा नहीं कि चुपचाप सुन लेते हैं हर बात
एक दोस्त की तरह सही-गलत पर बतियाते हैं
ख़याल रखते हैं हर बात का
बड़े होते बच्चे बहुत से सुखद एहसास दिलाते हैं।

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment