तुमसे मिलने से पहले
मुझे ये दुनिया
खूबसूरत लगती थी
धरती, आसमाँ, सूरज, चाँद, सितारे
लगते से बहुत प्यारे,
पंछी, पौधे, जीव अपने लगते थे सारे!
तुमसे मिलने के बाद
तुम मुझे अपनी दुनिया लगते हो
और तुम्हारे साथ
स्वर्ग से लगते हैं
धरती, आसमाँ, सूरज, चाँद, सितारे
पंछी, पौधे, जीव सारे के सारे।
#डॉप्रीतिसमकितसुराना



0 comments:
Post a Comment