Saturday, 27 June 2020

दोस्ती जिंदाबाद

दोस्ती
कहते है दुनिया का सबसे खूबसूत रिश्ता होता है,
जो हमें जन्म से नहीं मिलता हम खुद चुनते है,
हम कितने खुशकिस्मत हैं न बचपन के दोस्तों,
उम्र के इस दौर में, हर सुख-दुख में साथ चलते हैं।

यूँ तो कौन किससे कब मिला मैं नहीं जानती लेकिन पिछले 22 साल से हम साथ हैं, साथ रहेंगे ये कामना करती हूँ।

जानती हूँ सब सोच रहे होंगे आज भाभी को क्या हुआ?

हुआ कुछ नहीं बात ये है 27 जून 2015 को दीपा दी का बनाया हमारा दोस्ती ग्रुप आज 5 साल का हो गया। आप सबके बचपन की दोस्ती, निशा से लेकर बाद में आने वाली सारी भाभियों को साथ लेकर, सभी जीजाजी के साथ-साथ, रिया से लेकर अरफ़ात तक सारे बच्चों तक दोस्ती का सिलसिला एक मजबूत स्तंभ है हम सबके लिए।

थैंक यू दीपा दी ग्रुप बनाने के लिए,
थैंक यू दोस्तों साथ निभाने की लिए,
साथ चलकर सुख-दुख बांटते रहेंगे,
इस ज़माने में मिसाल बनाने के लिए।

Happy Friendship to all.
🙏🏻♥️🍫👍🏼💐🎁🎉🎂😊

From: डॉ प्रीति समकित सुराना

0 comments:

Post a Comment