Sunday, 7 June 2020

पीछे वालों की भी सुध लो



माना कि पीढ़ियों के अंतराल ने
छोड़ दिया है अपनों को
उनके समय के साथ, उनके ही हाल पर
पर याद रहे
आज आगे बढ़ रहे हो 
तो मुड़कर
पीछे वालों की भी सुध लो
क्योंकि
साथ उन्हें न लिया
तो सबसे आगे निकलने वाला
रह जाता है
सफलता के द्वार पर
द्वारचार के अद्भुत सुख से वंचित,..!
याद रहे 
न सुख अकेले फलता है
न दुख अकेले टलता है
इसलिए
बढ़ो, खूब बढ़ो, सबसे आगे रहो,..!
पर
दो हाथ सबके हैं
तुम दो को साथ लो
और कहो
सबसे कि थमाते चलें
पीछे छूट रहे अगले दो लोगों का हाथ।
और इस तरह सब चले साथ।

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment