Tuesday, 5 May 2020

रात का रंग

रात का रंग

आज कम गहरा है
कुछ नीलिमा लिए हुए
लगता है
चाँदनी चकोरी से
मिल रही जो
और मयूर नाच उठा हो
और सम्पूर्ण मंदाकिनी ने
इस दृश्य के रंग में
रंग लिया हो खुद को,..!
ये ऋतु कौन सी है
जो ये अद्भुत नजारा,..
कुछ तो है कि प्रकृति खुश है आजकल।

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment