बीते दिनों
तालाबंदी ने
बहुत कुछ सिखाया
सब का इक्कट्ठे रहना
अभावों को सहना
खुलकर मन की कहना
सबसे बड़ी बात
हम साथ रहे
तो विवादों से परे
मैं और तुम नहीं रहे
बल्कि कम संवादों में भी रहे
अविवादित हम,...
हाँ!
बात हो, प्यार हो, संवाद हो।
आय हो, व्यय हो, इच्छाएं हो।
समय ने सार बता ही दिया
कम में गुजारा करना सीखो,...!
#डॉप्रीतिसमकितसुराना



0 comments:
Post a Comment