Thursday, 7 May 2020

कम में गुजारा करना सीखो



बीते दिनों
तालाबंदी ने
बहुत कुछ सिखाया
सब का इक्कट्ठे रहना
अभावों को सहना
खुलकर मन की कहना
सबसे बड़ी बात
हम साथ रहे
तो विवादों से परे
मैं और तुम नहीं रहे
बल्कि कम संवादों में भी रहे
अविवादित हम,...
हाँ!
बात हो, प्यार हो, संवाद हो।
आय हो, व्यय हो, इच्छाएं हो।
समय ने सार बता ही दिया
कम में गुजारा करना सीखो,...!

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment