Friday, 22 May 2020

तुम्हें क्या मिला?

तुम्हें क्या मिला?

एक परिवार को गढ़ने वाले 
माता-पिता
पूरा जीवन
परिवार के सदस्यों को 
जोड़कर रखने में 
व्यतीत कर देते हैं
पर
जब भी किसी भी सदस्य से
उसका योगदान मांगा जाता है
तो वह याद दिलाता है
कि आप ऋणी हैं
मेरे इस योगदान के लिए
और 
पालक
जीवन की तमाम पूंजी
उन छोटे-छोटे योगदानों के भुगतान में
अपनों के ही ऋणों से उऋण होने में
अंत में एक ही सवाल आता है
हर पालक के हिस्से में,
तुम्हें क्या मिला???
है न ये बड़ी विडंबना,..!

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment