Friday, 22 May 2020

मेरी माँ



मेरी ज़िद
मेरा गुस्सा
मेरा संघर्ष
मेरा लक्ष्य
मेरे रास्ते
मेरे उद्देश्य 
सब कुछ मुझे घेरते हैं 
अनेक प्रश्नों से
और फिर
मैं रखती हूँ खुद को
उसकी जगह
और दे देती है 
हर प्रश्न का उत्तर
मेरी माँ!

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment