Sunday, 24 May 2020

भाभी माँ

रीना, टीना और मीना,
तीनों की तुम भाभी माँ
तुमसे ही बना है पीहर
सुन्दर सा एक जहाँ।

सुन्दर सा एक जहाँ
जिसमें मिलता है प्रेम
जिस प्रेम की जीवनभर
हकदार होती है बेटियाँ।

हकदार होती है बेटियाँ
वो न मिलता तुम्हारे बिना
सदा रहो खुश दुआ देती
रीना, टीना और मीना।

1 comment: