Wednesday, 13 May 2020

महसूस होता है

पास आना,  साथ रहना, 

साथ का फिर छूट जाना,

दर्द  सहना, अश्क पीना,
सब्र  का  फिर टूट जाना,

महसूस   होता   है   मुझे,
पल-पल घटना वज़ूद का,

सब समय सा बीत जाना,
और यूँ मन का रीत जाना।

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment