Thursday, 16 April 2020

काश वो कर लिया होता!

कुदरत के कहर ने ही सही आज दी है मोहलत
तो कर लो वो शौक  पूरे जो बन न सके आदत
कल ये मत कहना कि काश वो कर लिया होता
जरुरी नहीं है  जिंदगी फिर से दे  इतनी फुरसत

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment