Wednesday, 8 April 2020

#कितनावक्तचाहिएतुमको



कितना वक्त चाहिए तुमको
दिया मैंने
क्योंकि
मुझे उन लम्हों का इंतज़ार है
तुम खुद कहोगे मुझसे प्यार है
और
ये मेरी ज़िद नहीं है
मेरा एतबार है
हाँ!
मुझको भी तुमसे प्यार है!

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment