Saturday, 25 April 2020

तुमको भूल गया है दिल

बस 
मुझको अब याद है
तुम्हारी बाहों के झूले
तुम्हारे सीने की धड़कन
तुम्हारा स्पर्श, 
तुम्हारी बातें,
तुम्हारा प्यार,
तुम्हारा हर एहसास
पर 
हाँ!
तुम हो व्यस्ततम
तो कोई नहीं है गम
क्योंकि
अब
तुमको भूल गया है दिल!

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment