बस
मुझको अब याद है
तुम्हारी बाहों के झूले
तुम्हारे सीने की धड़कन
तुम्हारा स्पर्श,
तुम्हारी बातें,
तुम्हारा प्यार,
तुम्हारा हर एहसास
पर
हाँ!
तुम हो व्यस्ततम
तो कोई नहीं है गम
क्योंकि
अब
तुमको भूल गया है दिल!
#डॉप्रीतिसमकितसुराना
copyrights protected

0 comments:
Post a Comment