Tuesday, 28 April 2020

घबराने का नहीं



बात पते की भुलाने का नहीं
भाग्य को आजमाने का नहीं

जो राह सरल दिखती हो
उस तरफ जाने का नहीं

जो ज्यादा ही मीठा बोले
मन के घाव दिखाने का नहीं

जो हवा में महल दिखाए
उससे फिर बतियाने का नहीं

जिसके हाथ जेब में ही रहे
उसको पास बिठाने का नहीं

खंजर लिए कब कौन मिलेगा?
सब से मन मिलाने का नहीं

अनुभव जीवन का कहता है
सबको सब बताने का नहीं

हाथ जोड़कर करो नमस्ते
किसीसे हाथ मिलाने का नहीं

मुसीबतें तो आती रहती है
ऐसे में घबराने का नहीं!

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment