#हर आपदा कुछ न कुछ सिखाती है
इस महामारी ने सिखा दिया
कि कुछ समस्याओं का सामना
अकेले ही करना पड़ता है
पृथक्कीकरण
आज की समस्या का सबसे बड़ा हल
इसलिए
मैंने अपनों को सिखा दिया है
मेरे बिना रहना
बच्चे बड़े हो गए और बड़े जिम्मेदार
आज परिस्थितियों ने बना दिया है
सबको समझदार
तकलीफ सिर्फ मोहवश होती है
जब अलगाव महसूस होने लगता है
ये मैंने महसूस करने के बाद तय किया
कल मैं रहूँ न रहूँ
किसी को मेरी आदत न रहे
सुखद परिणाम की कामना सहित
सर्वे भवन्तु सुखिनः!
#डॉप्रीति समकित सुराना



0 comments:
Post a Comment