Sunday, 22 March 2020

कुछ देर मेरे पास रहो

#सुनो!
बेचैन है मन
पास बैठो और कुछ कहो
भावनाएँ चाहती है
उनके साथ-साथ बहो
छोड़ो न बेमतलब की शिकायतें
उलाहने और बातें
तुम 'सिर्फ तुम' बनकर
कुछ देर मेरे पास रहो!

#डॉ प्रीति समकित सुराना

0 comments:

Post a Comment