#राह रेतीली, जल विहीन
तप्त मरुथल
मंजिल तक पहुंचना नहीं है सरल
पर
पथिक मैं
दृढनिश्चय के साथ
आत्मविश्वास के दम पर,
मरुथल हो या मधुबन
सद्कार्य को समर्पित कर
अपना तन-मन-धन,
जीवन की इस राह को
मृत्यु की मंजिल पर
पहुंचने तक,
जिजीविषा को जीवित रख
मेरे पीछे आने वालों के लिए
यथाशक्ति
राह सरल बनाने का ध्येय रखूंगी।
#डॉ प्रीति समकित सुराना



0 comments:
Post a Comment