#रात की दीवार पर
लिख दी है अपनी ख्वाहिश
रात उषा से मिलेगी
उषा प्रभात से
प्रभात प्रकाश लेकर आएगा
तो पढ़ेगा मेरी ख्वाहिश
और
जब मिलेगा
गोधूलि पर संध्या से
तो रात होने से पहले
मेरी तुमसे
क्षितिज पर मिलने की ख्वाहिश
जरुर पूरी करेगा
क्योंकि मैंने चुपके से सुना था
प्रभात और संध्या का वादा
आकाश और धरा को मिलवाने का!
सुनो!
आज
तुम क्षितिज पर
मेरा इंतज़ार करना,..!
#डॉ प्रीति समकित सुराना



0 comments:
Post a Comment