Tuesday, 24 March 2020

अनुशासन में रहना है

#एक आपदा आई जग में
मिलकर सबको सहना है
यह लड़ाई डटकर लड़ना
एक ही स्वर में कहना है
स्वच्छता, दूरी, सावधानी
हम सबकी  जिम्मेदारी है
संकट को दूर भगाना है 
तो अनुशासन में रहना है!

#डॉ प्रीति समकित सुराना

0 comments:

Post a Comment