Friday, 13 March 2020

हो जाता है कभी-कभी

#ऑंसू  आकर  मुस्कानों  को लूट जाते हैं
हौसले  भी  ऐसे  पलों  में   छूट  जाते हैं
हो जाता है कभी-कभी हालात के चलते
सब्र के बांध जिंदगी में  जब  टूट जाते हैं

#डॉ प्रीति समकित सुराना

0 comments:

Post a Comment