प्यारी मावा,
सयानी होती बेटी
सुहानी लगती बेटी
नींद से पहले की
कहानी लगती बेटी
क्या जरूरत है मुझे
परियों के किस्सों की
मेरी ही बातों की
दीवानी है ये बेटी
जन्मदिन पर ढेर सारी बधाई, शुभकामनाएँ और ख़ूब सारा प्यार
♥️😘💐
From:- डॉ प्रीति समकित सुराना
0 comments:
Post a Comment