#मैंने अब तक यह बात
किसी को नहीं बताई
संघर्षों के साथ ही
अपनी जिंदगी बिताई
आज मेरी सफलताओं पर
बधाई देने वाले काश समझ पाते
बड़ी कठिन थी
खुद से खुद की लड़ाई
दुनिया में पहचान पाने को
मैंने अपनी ही पहचान मिटाई
किसी ने भी न समझा
पर मैंने बड़ी कीमत चुकाई!
#डॉ प्रीति समकित सुराना
0 comments:
Post a Comment