सोशल मीडिया ने रुख मोड़ा
जीवन में नए पन्नों को जोड़ा
नहीं चाहिए था कुछ ज्यादा
बस प्रेम चाहिए थोड़ा-थोड़ा
लोगों का काम है कहते रहे
कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा
पर ये भी तो सोचो ओ लोगों
इस भानुमति ने कुनबा जोड़ा
इस कुनबे ने दी अथाह प्रेरणा
मैंने दूर निराशा को छोड़ा!
प्रीति समकित सुराना
0 comments:
Post a Comment