Tuesday, 4 February 2020

अंधेरा मेरी पनाहगाह है



दुखों का किया 
साक्षात्कार
तो बताई उसने 
अपनी दुखती रग
हर किसी को नापसंद 
दुख कहते हैं
चुभती है मुझे रोशनी
अंधेरा मेरी पनाहगाह है
इसलिए
मुझसे बचना है
तो खुद जलो 
और रोशन करो दुनिया
दुनिया कुदरत की इबादतगाह है

प्रीति सुराना

0 comments:

Post a Comment