Tuesday, 4 February 2020

इतना मुश्किल भी नहीं



नेक नीयत
पक्के इरादे
कड़ी मेहनत
सच्ची लगन
खुद पर विश्वास
हो तो,..
आसमान को छू लेना
तारे तोड़ लाना
और दुनिया में 
खुशियों के रंग भर देना
इतना मुश्किल भी नहीं!

प्रीति सुराना

0 comments:

Post a Comment