Thursday, 20 February 2020

दिल लगा के जीते हैं

#आँखें नहीं मानती तो आँसू बहाकर जीते हैं
नमी आंखों में लेकर भी मुस्कुराकर जीते हैं
जब तय है आखिर में सबको मर ही जाना है
चलो जब तक जीना है दिल लगा के जीते हैं

#प्रीति सुराना


0 comments:

Post a Comment