हाथों में सदा हाथ रहे
बस प्यार की सौगात रहे।
सुख-दुख सब साझा हो
धूप-छाँव या बरसात रहे।
कुछ कर सकें जीवन में
साथ सारी कायनात रहे।
दुआओं में सब याद रखें
बातों में हमारी बात रहे।
हम-तुम इक मिसाल बनें
न कोई शह न मात रहे।
जीत लें हालात से हम
बस इतनी सी औकात रहे।
प्रीत की हो जगमगाहट
चाहे दिन हो या रात रहे।
प्रीति सुराना
0 comments:
Post a Comment