Thursday, 20 February 2020

रात जैसे नदी है

#निर्मल सा शीतल जल
बहता हुआ कल-कल
सतत प्रवाहित रहकर
तटों के बंधन में बंधकर भी 
चश्मदीद गवाह होती है
जुगनुओं की उम्मीदों
तारों के टूटने
चाँद के चमकने
ज्वार-भाटों के उठने की,...!
सुनो!
सुबह और रात के बीच
बंधन में शाम की तरह
जुगनुओं, तारों, चाँद 
और ज्वार-भाटे की 
हर बात, हर घटना की 
चश्मदीद गवाह
हाँ! रात जैसे नदी है,..है न!

#प्रीति सुराना

0 comments:

Post a Comment