Thursday, 13 February 2020

*एक बेहतरीन यादगार शाम, शब्द सारथियों के नाम*


आज दिनांक 11/02/2020 को वारासिवनी और अन्तरा शब्दशक्ति परिवार का सौभाग्य का दिन रहा। बालाघाट दीनदयाल स्मृति कवि सम्मेलन में शामिल होने आए कविकुल के गौरव *श्रद्धेय हरिओम पंवार जी* का सुराना फैशन वारासिवनी साहित्यकार प्रीति समकित सुराना के निवास स्थान पर आगमन हुआ और उनके साथ *सपना सोनी जी जयपुर, शशिकांत यादव जी देवास, रमेश धुंआधार जी बुहरानपुर, मुकेश मनमौजी जी छपारा, दिनेश देहाती जी तिरोड़ी* सभी के आगमन ने शाम को यादगार बना दिया।
आ. हरिओम पंवार जी सहित उपरोक्त सभी कवि रत्नों को *सम्मान वस्त्र, मोतियों की माला, पुस्तकें और शब्द सारथी सम्मान का स्मृति चिन्ह* भेंट कर स्वागत सत्कार किया गया। 
आ. अजित जैन जी, सुरेश सिंघई जी, प्रमोद खंडेलवाल जी एवं कवयित्री सरिता कोहिनूर जी, प्रणय श्रीवास्तव जी, राजेन्द्र शुक्ल सहज जी भी कवि कुल से मिलने पधारे।
*अन्तरा शब्दशक्ति की अध्यक्ष प्रीति सुराना ने आ. दिनेश देहाती जी एवं आ. मुकेश मनमौजी जी को अन्तरा शब्दशक्ति परिवार के संरक्षक मंडल में शामिल करने की घोषणा की।*
अन्तरा शब्दशक्ति के *संरक्षक डॉ भारती सुराना, संजय रुसिया, अध्यक्ष प्रीति सुराना, उपाध्यक्ष अदिति रुसिया, मीडिया प्रभारी संदीप सोनी, कार्यकारिणी सदस्य मीना विवेक जैन, टीना सोनी, राजेश पटले, अमन मॉडल, तन्मय सुराना, जयति सुराना, जैनम सुराना ने मिलकर भव्य सत्कार समारोह को सानंद सम्पन्न किया।* स्वल्पाहार के साथ चटपटी बातों ने मधुर स्मृतियों से शाम को स्वर्णिम बना दिया।
उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी संदीप सोनी ने साभार मीडिया को दी।

0 comments:

Post a Comment