Friday, 21 February 2020

जरा देखूँ तो सही

#पढ़ रहे हैं
बढ़ रहे हैं
ऊँचे पड़ाव
चढ़ रहे हैं

बात उचित
नाम नैतिक
बीच राह में
लड़ रहे हैं

उठा पटक
गुस्सा नफरत
ज़रा देखूं तो सहीं
कौन सा कीर्तिमान 
गढ़ रहे हैं

#प्रीति सुराना

0 comments:

Post a Comment