Tuesday, 4 February 2020

प्रेम का सोता'

'प्रेम का सोता'

किसी-किसी की नज़र में भले ही 
किसीका दिल पत्थर सा होता है,
पर दिल में रहने वालों को पता है
अंदर दबा एक 'प्रेम का सोता' है।

प्रीति सुराना

0 comments:

Post a Comment