Tuesday, 4 February 2020

दुआ


खुशियों से कहा है
आज आपका द्वार खटखटाए
और आप जब खोलो द्वार
तो मेरी दुआएँ आपको मिल जाए
आपका स्नेह, आपका दुलार, 
आपका आशीर्वाद मेरी अनमोल पूंजी है।
ये मिलता रहे हर पल, हर बार,..
और आप हमेशा खुश रहो, 
ये दुआ एक-एक पल में हज़ार बार।

प्रीति सुराना

0 comments:

Post a Comment