आज वृक्षारोपण पर एक संदेश पढ़ा
पेड़ लगाने से जिम्मेदारी खत्म नही होती,.
पर्यावरण की सुरक्षा तभी होगी
जब रोपे गए बीज की देखभाल हो,..
समय-समय पर खाद-पानी-कीटनाशक दिए जाएं,..
निंदाई-कटाई-छटाई की जाए,....
सुनों!!!!
तुमने भी तो मेरे मन के आंगन में
भावनाओं के बीज बोए थे,....
पर शायद तुम भूल गए,...
इन भावनाओं को सुरक्षित रखना हो,
तो देखभाल तो इनकी भी जरूरी है,....
क्योंकि लगाकर भूल जाने पर तो पौधे भी सूख जाते हैं,....
है ना,...???,.....प्रीति सुराना
Ration Card
ReplyDeleteआपने बहुत अच्छा लेखा लिखा है, जिसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद।