Wednesday, 23 October 2019

मेरी सखी

मेरी सखी

'अनामिका' उपनाम है जिनका,
और नाम है पिंकी परुथी।
भरा हुआ है जिनके मन में,
प्रेम, करुणा, सेवा और भक्ति।
उपाध्यक्ष व संचालक हैं जो
उनको जन्मदिन की बधाई।
देता है आज पूरा परिवार
उनका अपना अन्तरा शब्दशक्ति!

प्रीति सुराना
संस्थापक
अन्तरा शब्दशक्ति

0 comments:

Post a Comment