Thursday, 10 October 2019

प्रिय शुचि

प्रिय Shuchi

देवरानी बहन सी है
इसलिए तो भूल जाती हूँ
मैं मम्मी-पापा की इकलौती बेटी हूँ

देवरानी दोस्त सी है
इसलिए तो भूल जाती हूँ
मैं शुचि की इकलौती जेठानी हूँ

देवरानी देवरानी भी है
तभी तो भूल जाती हूँ
किसी मुश्किल में कभी भी मैं अकेली हूँ

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ
दुनिया की तमाम खूबसूरत दुआएँ
याद रखना हमेशा मैं बहन हूँ, जेठानी हूँ सहेली हूँ

प्रीति सुराना
🙏🏼💐🎈🍡🍦🌸🎁🎂🤝🏼❤️

Happy birthday
from
Samkit -Priti-Tanmay-Jayti-Jainam

1 comment:

  1. बहुत प्यारे भाव और सघन आत्मीयता में पगी रचना। मैं भी घर में बड़ी बहु हूँ और मेरे पास भी शुचि जैसी एक स्नेहिल देवरानी है। मेरी ओर से भी प्रिय शुचि को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें ।स्वर्ग है वो घर , जहाँ सब इतनी आत्मीयता से जुड़े हो ।

    ReplyDelete