Saturday 15 June 2019

स्वेद श्रम जल बिंदु

नगण्य ही सही किंतु हूँ मैं
बूंदों से बना पर सिंधु हूँ मैं!

न मेरा कोई धर्म, न मजहब
न सिक्ख, ईसाई, न हिन्दू हूँ मैं!

किस काल से हूँ ये भी न जानूँ
न कबीर, तुलसी न भारतेंदु हूँ मैं!

कर्म करके स्वभाग्य गढ़ता
बस स्वेद श्रम जल बिंदु हूँ मैं!

प्रीति सुराना

0 comments:

Post a Comment