Monday 2 July 2018

छोड़ दिया

छोड़ दिया

मेरे अपनों ने अब मेरे मन का कोना छोड़ दिया
बेमतलब अब से मैंने भी रोना-धोना छोड़ दिया

आते जाते जो था मिलता वो ताने दे जाता था
ताने बानो में अब खुद को मैंने खोना छोड़ दिया

मन की भूमि बड़ी उपजाऊ जो बो दो उग जाता है
सपने-वपने, खुशियाँ-वुशियाँ ये सब बोना छोड़ दिया

बचपन में परियों वाली लोरी सुनकर ही सोते थे
लोरी-वोरी और कहानी सुनकर सोना छोड़ दिया

एक समय था जब मेरे होने का कोई मतलब था
दीवारों ने दिल बाटें तो दिलबर होना छोड़ दिया

प्रीत नहीं है झूठी मेरी सुबक सुबक कर बतलाया
बेदिल दुनिया के आगे अब मैंने रोना छोड़ दिया

डॉ प्रीति सुराना

0 comments:

Post a Comment