Tuesday, 8 August 2017

परस्परोपग्रहो जीवानाम्

माता पिता ने जन्म दिया, पाला-पोसा,
और जीवन साथी के साथ विदा करते हुए कहा
हमारी परवरिश की लाज रखना
हमने जितना लाड़ प्यार तुम्हे दिया
उतना ही मान हमारा बढ़ाना।

गुरु ने शिक्षा दी, दिशा दी,
और पाठशाला से जाते समय कहा
कुम्हार की तरह ढाला है तुम्हें,
अब बदले में पाठशाला
और अपने गुरु का नाम रोशन करना।

बहन ने भाई की कलाई पर राखी बांधी
बदले में लिया आजीवन रक्षा का वचन
भाई ने भी राखी बंधवाकर कहा
बनाए रखना इस आंगन की रौनक
और देना बरकत की दुआएं।

जीवनसाथी ने लिए सात फेरे अग्नि के
और पत्नि ने मांग लिए सात वचन
सात वचनों के बदले पति ने मांग लिया
अंतिम एक वचन में ही पत्नि से
आजीवन सम्पूर्ण समर्पण।

बच्चों को संस्कार दिया, प्यार दिया,
भविष्य दिया
तो कुछ बनकर दिखाने की शर्त पहले रखी,
वहीं बच्चों ने कुछ कर गुजरने के लिए
मानसिक स्वतंत्रता के साथ
सुख सुविधाएँ मांग ली।

दोस्तों से की हर सुख-दुख की बात
दिया और लिया कदम-कदम पर साथ
बिन अपेक्षा दोस्ती का रिश्ता भी नही दिखा,
ये रिश्ता भी
प्रेम और विश्वास के आदान प्रदान पर ही टिका।

रिश्ते व्यापार नहीं जो समान लिया मूल्य दिया और बात खत्म
रिश्ते किराए का मकान नहीं
किराया चुकाया घर बदला
और अधिकार खत्म
रिश्ते राजनीति नहीं है
वोट मिले सीट मिली और मतलब खत्म।

गुप्त दान करने वाला भी चाहता है
बदले में पुण्य के लेखे में बढ़ोतरी।
ये निश्चित है बिन अपेक्षा तो
प्रकृति भी कुछ नही देती,
धरती को बीज दो तो ही अनाज मिलेगा।

पेड़ लगाओ को आकाश से पानी मिलेगा,
प्राकृतिक संपदाओं का संरक्षण और सुरक्षा करो
तो ही प्राणवायु , भोजन और जीवन संसाधन मिलेंगे,
सबको अपने किये के बदले
कुछ न कुछ प्रतिफल चाहिए

फिर क्यों अपेक्षा कि कर्म कर के याद मत रखो
मत करो प्रतिफल की अपेक्षा कभी किसी से तुमने कर्म का धर्म निभाया
मैनें तो नही पाया किसी को यहां निर्लिप्त।

'परस्परोपग्रहो जीवानाम्' 
जैन ग्रंथ, तत्त्वार्थ सूत्र का एक श्लोक है, जिसका अर्थ है
"जीवों के परस्पर में उपकार हैं
अर्थात सभी जीव एक दूसरे पर आश्रित है।

क्या आश्रित होकर अपेक्षा रहित होना आसान है,..
अपेक्षाओं का बिना कहे पूरा किया जाने की नीयत और नियति है
व्यवहार में आज के देश काल परिस्थिति में शायद नहीं
याद रहे पंचतत्व की शरण भी
प्राण देकर ही प्राप्त होती है।

प्रीति सुराना

3 comments:

  1. सृजनात्मक सोच व लेखनी आभार। "एकलव्य"

    ReplyDelete
  2. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 10-08-2017 को चर्चा मंच पर चर्चा - 2892 में दिया जाएगा
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  3. मीठा नमन,
    जीवों का परस्पर उपकार ही जीवन है ये तथ्य सही है क्योंकि जब कोई भी चीज दी जाती है बदले में अपेक्षा का भाव आना स्वाभाविक है ईश्वर ने सब बनाया बदले में नेक कार्य और श्रद्धा सबुरी माँगी ...प्रकृति ने भी जो लिया उसका ज्यादा क्र लौटाया बस ये ही मूलमंत्र है हमें जो भी मिले उसको हम सकरात्मकता के साथ ज्यादा लौटाए फिर हर्ष ,उल्लास,उमंग और खुशियाँ हर तरफ होंगी
    प्रतिभा दिवानी

    ReplyDelete