चले थे बुद्ध की राह पर और अपना पंथ बना डाला
देखते ही देखते दलितों को अधिकार दिला डाला
लोग पूजते हैं आज बाबा भी को ईश्वर सा
नही आसान था लेकिन भारत का संविधान बना डाला
एक व्यक्तित्व थे भीमराव अम्बेडकर
नाम जिनका हुआ इतिहास में भी अमर
खुद चलकर नेकी की राह पर सतत
बना कर दी संविधान की पावन डगर
एक लक्ष्य था अम्बेडकर का
दलितों को उठाना है
अधिकार क्या होता है
मासूमों को बताना है
नियम कानून और कायदे
जरूरी होते हैं जीवन मे
उन्होंने बस यही सोचा
ये भारत को सिखाना है।
0 comments:
Post a Comment