Thursday 16 February 2017

सीले सीले से सपने

हंसती हूँ
हां!!
हंसती ही रहती हूँ
अकसर
कभी आँखों की नमी का
बहाना बनाती हूं अपनी हंसी को,
कभी घमंडी सी बनकर
उड़ाती हूँ दूसरों की हंसी,
अपनी ही कुछ कमियों को छुपाने के लिए
कभी इसी हंसी को अपनी ताकत बनाकर
जताती हूँ सबको,..
कभी इसी हंसी में
छुपा लेती हूँ अपनी सारी कमजोरियां,
कभी अपने डर को छुपाने के लिए
हंसी को पागलपन रूपी ढाल भी बनाती हूँ,..
पर सच कहूं
बहुत मुश्किल है
भीड़ में तनहा जीना,
अपनों में अपनों को पहचानना,
अपने रोने के लिए
अपनी पसंद का कोई सूना कोना ढूँढना,...
कभी रोते हुए पकड़े जाओ
तो एक जोकर की तरह
सब भूलकर खिलखिलाना,..
पर सच कभी कभी
मैं असलियत में भी हंसती हूँ,..
जब अपनों की परवाह और प्यार मिलता है,
तब अपने आंसू
अपने तकिये के नीचे छुपाकर
सिर्फ हंसती हूँ
अपनों की ख़ुशी के लिए,
हर रात सीले-सीले से सपने
अपने सिरहाने रखकर,... प्रीति सुराना

0 comments:

Post a Comment