Wednesday, 7 December 2016

एक रंग ये भी

सुनो!

मैं
कुछ लापरवाह सी
तुम्हारे सामने
इसलिए भी हो जाती हूं,.
क्योंकि
जानती हूं
हर वक़्त साथ हो तुम
मुझे  संभालने के लिए,..
हमारे
प्रेम के इंद्रधनुष का
एक रंग
ये भी तो है न!!!

प्रीति सुराना

0 comments:

Post a Comment