सुनो!
मैं
कुछ लापरवाह सी
तुम्हारे सामने
इसलिए भी हो जाती हूं,.
क्योंकि
जानती हूं
हर वक़्त साथ हो तुम
मुझे संभालने के लिए,..
हमारे
प्रेम के इंद्रधनुष का
एक रंग
ये भी तो है न!!!
प्रीति सुराना
copyrights protected
सुनो!
मैं
कुछ लापरवाह सी
तुम्हारे सामने
इसलिए भी हो जाती हूं,.
क्योंकि
जानती हूं
हर वक़्त साथ हो तुम
मुझे संभालने के लिए,..
हमारे
प्रेम के इंद्रधनुष का
एक रंग
ये भी तो है न!!!
प्रीति सुराना
बहुत सुन्दर
ReplyDelete