Sunday, 8 May 2016

"सृजन फुलवारी"

महाकाल की नगरी में अमृतमयी क्षिप्रा के तट पर स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय जी के नाम पर बनाये गए दीनदयाल पुरम में स्थित चरैवेति प्रांगण में सिंहस्थ महाकुंभ में 05/05/2016 को एक वृहद कवि कुम्भ का आयोजन किया गया।
                प्रदेश की महिलाओं के समूह "सृजन फुलवारी" से सपना परिहार,पूनम पाठक,पूनम शर्मा,बबीता चौबे,सरिता सिंघई,अलका चौधरी आदि लगभग 25 महिलाओं ने कवि कुम्भ में हिस्सा लिया जिसकी वजह से मुझे राष्ट्रीय स्तर के मंच पर प्रदेश महिला सहसंयोजक पद पर रहते हुए जगदीश जी मित्तल एवं अन्य उपरोक्त वरिष्ठजनो के साथ मंच पर स्थान दिया जो मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है। बालाघाट जिले से प्रीति सुराना सहित प्रणय श्रीवास्तव, साहेब लाल सरल,राजेंद्र शुक्ल सहज, हिमांशु जैन, अलका चौधरी, सरिता सिंघई भी इस आयोजन का हिस्सा रहे।
        उज्जैन में आयोजित कवि कुंभ दो चरणों और मौसम बिगड़ने के बाद भी गोष्ठियों में रात्रि 8 बजे तक सफलतापूर्वक जारी रहा।

0 comments:

Post a Comment